सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत प्रतियोगिता का आयोजन

भ्रष्टाचार निवारण पर भाषण प्रतियोगिता में खुशी जोधा प्रथम रही

लाडनूँ, 1 नवम्बर 2022। जैन विश्वभारती संस्थान में आयोजित किये जा रहे ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2022’ के द्वितीय दिवस भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रस्तुत किए जाने वाले भाषण का विषय ‘भ्रष्टाचार निवारण के उपाय’ रखा गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान खुशी जोधा ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर भावना चौधरी एवं स्मृति संयुक्त रूप से रही एवं तृतीय स्थान दिव्या पारीक ने प्राप्त किया। कार्यक्रम के निर्णायक डॉ. अमिता जैन एवं श्वेता खटेड थे। प्रतियोगिता में शिक्षा विभाग व आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय की छात्राओं दिव्या पारीक, सपना निठारवाल, भावना चौधरी, निरंजन कंवर, ज्योति बुरडक, ललिता बिडियासर, स्मृति कुमारी, प्रीती सैनी, सना, तानिया, खुशी जोधा, इशिका आदि ने भाग लिया और भ्रष्टाचार निवारण पर अपने-अपनेे विचार रखते हुए भ्रष्टाचार की रोकथाम की शुरुआत स्वयं से ही करने की आवश्यकता बताते हुए दूसरों पर उंगली उठाने के बजाए स्वयं पहल कर आगे आने और प्रत्येक नागरिक को अपने जीवन में ईमानदारी युक्त आचरण करने की जरूरत बताई। तभी सरकार के प्रयास सार्थक हो सकेंगे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में निर्णयकों का परिचय संयोजक डॉ. गिरधारी शर्मा ने करवाया। स्वागत वक्तव्य डॉ. सरोज राय ने प्रस्तुत किया। निर्णायकों ने सभी विद्यार्थियों के प्रयास की सराहना की तथा उन्हें सुधारात्मक सुझाव दिए। कार्यक्रम के अंत में डॉ. गिरधारी शर्मा द्वारा आभार ज्ञापित किया गया।

Read 2264 times

Latest from