आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय में विदाई समारोह आयोजित, रश्मि मिस फेयरवेल व रंजना मिस दिवा बनी

लगन, धैर्य व परिश्रम से मिलती है सफलता- प्रो. त्रिपाठी

लाडनूँ, 16 अप्रेल 2019। जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) के आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी ने कहा है कि इस विश्वविद्यालय द्वारा क्षेत्र में बरसों से महिला शिक्षा को बढावा दिया जा रहा है। आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय ने इस कार्य में सराहनीय कार्य किया है। आज इस क्षेत्र की छात्रायें बहुतायत से उच्च शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। उन्होंने कहा कि यहां केवल शिक्षा प्रदान करने का कार्य ही नहीं किया जाता, बल्कि चरित्र व नैतिकता पर पूरा ध्यान दिया जाता है। उन्होंने शिक्षा पूर्ण करने के बाद जीवन में निरन्तर सफलता के लिये आवश्यक गुणों के बारे में बताते हुये कहा कि पूरी लगन, धैर्य और परिश्रम को अपनाया जाने पर ही हर क्षेत्र में सफलता हासिल की जा सकती है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय से विदाई को जीवन के विस्तृत क्षेत्र में प्रवेश के तौर पर देखा जाना चाहिये, जिसमें पग-पग पर परीक्षायें होती हैं और उन सब परीक्षाओं में सभी छात्राओं को हमेशा सफलता प्राप्त करनी होगी। कार्यक्रम में अभिषेक चारण ने छात्राओं में जहां अपनी शिक्षा का एक लक्षित पड़ाव पूर्ण कर लेने की खुशी है, वहीं उनमें उच्चतम शिक्षा ग्रहण करने का उत्साह भी है। छात्राओं को अपने उत्साह के साथ धैर्य के साथ आगे की शिक्षा व जीवन के बारे में सोचना होगा।

रश्मि बनी मिस फेयरवेल

समारोह में छात्राओं ने मिस फेयरवेल-2019 का चुनाव किया, जिसमें रश्मि बोकड़िया का चयन किया गया। इसी प्रकार मिस दिवा के लिये रंजना घिंटाला और स्पार्क आफ दी डे के लिये मुस्कान सोनी को चुना गया। कार्यक्रम में महिमा प्रजापत, रश्मि बोकड़िया, चांदनी सैनी, ज्योति जांगिड़, सुमन प्रजापत, पूजा प्रजापत, मुस्कान सोनी, करीना कायमखानी आदि ने विभिन्न गीतों पर शानदार नृत्य प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर स्नातक अंतिम वर्ष की छात्राओं को अन्य छात्राओं ने जहां उपहार देकर विदा किया, वहीं उनके सम्मान में ढोल-नगाड़ों के साथ नाचते हुये छात्राओं ने ऑडिटोरियम में प्रवेश किया। इस अवसर पर तीन साल के अनुभवों को एक पीपीटी में संजो कर उसका प्रदर्शन पर्दे पर किया गया। एक सेल्फी पाॅइंट बनाकर छात्राओं ने मोबाईल से बहुत सारी यादों की तस्वीरें कैद की। अंतिम वर्ष की छात्राओं ने अपने शिक्षकों को भी उपहार देकर सम्मान प्रदान किया। कार्यक्रम में डाॅ. प्रगति भटनागर, सोनिका जैन, अपूर्वा घोड़ावत, विनोद कस्वां, सोमवीर सांगवान, डाॅ. बलवीर सिंह, अजयपाल सिंह भाटी, योगेश टाक, अभिषेक चारण आदि उपस्थित रहे।

Read 2397 times

Latest from