जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विष्वविद्यालय) में आॅनलाईन पाठ्यक्रमों एवं स्वयं पोर्टल पर व्याख्यान आयोजित

लाडनूँ, 19 सितम्बर 2019। जैन विश्वभारती संस्थान के आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय में गुरूवार को आॅनलाईन पाठ्यक्रमों एवं सम्बंधित पोर्टल के बारे में व्याख्यान का आयोजन किया गया। यहां कम्प्यूटर लैब में प्राचार्य प्रो. आनन्दप्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में आईटी व्याख्याता डाॅ. प्रगति भटनागर द्वारा ‘‘स्वयं के माध्यम से मूक्स’’ विषय पर व्याख्यान दिया गया। व्याख्यान में उन्होंने बताया कि डिजीटल इंडिया अभियान के महत्वपूर्ण हिस्से के रूप में ‘‘स्वयं पोर्टल’’ एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जिसमें मूक्स कोर्सेज के माध्यम से कोई व्यक्ति किसी भी समय और कहीं पर भी होते हुये सहजता से अपना अध्ययन कर सकता है। स्वयं प्लेटफाॅर्म पर कक्षा नौ से स्नातकोत्तर तक के सभी प्रकार कार्सेस उपलब्ध है एवं ये एम.एच.आर.डी. द्वारा मान्यता प्राप्त है। यह सभी कोर्स पोर्टल पर आॅनलाईन उपलब्ध है। इस पोर्टल पर यूनिवर्सिटी संकाय सदस्यों के लिए अर्पित नाम से विभिन्न रिफ्रेसर कोर्सेस उपलब्ध है। इस पोर्टल पर उपलब्ध कोर्सेस से विश्वविद्यालय के छात्र भी लाभान्वित हो सकते हैं। पाॅवर पाॅइन्ट के प्रजेन्टेशन के माध्यम से उन्होंने दूरस्थ शिक्षा और नियमित शिक्षा दोनों में स्वयं एवं मूक्स की उपयोगिता को प्रभावी ढंग से बताया। व्याख्यान कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी ने अंत में आभार ज्ञापित करते हुये बताया कि भारत सरकार द्वारा अधिकृत पाठ्यक्रम को आॅनलाईन निःशुल्क प्राप्त करके अध्ययन करना हर विद्यार्थी के लिये लाभप्रद साबित हो रहे हैं। कार्यक्रम में अभिषेक चारण, डाॅ. बलबीर सिंह चारण, श्वेता खटेड़, शेर सिंह राठौड़, अभिषेक शर्मा, मांगीलाल, घासीलाल शर्मा आदि उपस्थित रहे। व्याख्यान कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता सोमवीर सांगवान ने किया।

Read 1950 times

Latest from