जैन विश्वभारती संस्थान के प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में समाज कार्य विभाग में एक कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन

समाज कार्य विभाग के दो छात्रों का प्लेसमेंट के लिये चयन

लाडनूँ, 28 नवम्बर 2019। जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) के प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में समाज कार्य विभाग में एक कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। प्लेसमेंट सेल के संयोजक डाॅ. बिजेन्द्र प्रधान ने बताया कि चूरू की ‘‘रिहाई’’ संस्था के भंवरलाल एवं उनके सहयोगी ने ‘एग्रो इंडिया इनोवेशन एक्सटेंशन प्रोजेक्ट’ में समाज कार्य विभाग के छात्रों एवं पूर्व छात्रों का साक्षात्कार किया तथा मुन्नालाल प्रजापत व अर्जुनराम का चयन करते हुये उन्हें प्रशिक्षण के पश्चात रोजगार देने की स्वीकृति प्रदान की। रिहाई संस्थान चूरू जल संरक्षण, रोजगार, कृषि, महिला सशक्तिकरण, माइक्रो फाईनेंस आदि पर काफी समय से कार्य कर रही है। वे अपने नये प्रोजेक्ट में मोती और मशरूम की खेती को प्रोत्साहित करने एवं किसानों को इस सम्बंध में जागरूक करने के लिये प्रयास कर रही है। इससे किसानों को नया एवं अधिक मुनाफे वाला स्वयं का रोजगार प्राप्त हो सकेगा। साक्षात्कार कार्यक्रम संचालित करने में डाॅ. पुष्पा मिश्रा व डाॅ. विकास शर्मा ने महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया।

Read 1870 times

Latest from