जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) में विभागाध्यक्ष रहे प्रो. वर्मा को श्रद्धांजलि

लाडनूँ, 11 जनवरी 2021। जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) के समाज कार्य विभाग के विभागाध्यक्ष रहे प्रो. आरबीएस वर्मा के निधन पर यहां समाज कार्य विभाग में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करके उन्हें श्रद्धांजलि अपित की गई। विभागाध्यक्ष डाॅ. बिजेन्द प्रधान ने बताया कि वे बहुत ही सुलझे हुये विद्वान थे। उन्होंने देश की सेवा के लिये युवा वर्ग को नई दिशा प्रदान की थी। इस अवसर पर संकाय सदस्य डाॅ. पुष्पा मिश्रा, डाॅ. विकास शर्मा ने भी अपने विचार रखते हुये प्रो. वर्मा के निधन को अपूरणीय क्षति बताया। इस अवसर पर सभी विद्यार्थी उपस्थित थे।

Read 3128 times

Latest from