एनएसएस ने शिक्षक दिवस मनाया

लाडनूँ, 6 सितम्बर 2021। जैन विश्वभारती संस्थान में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ के मार्गदर्शन तथा निर्देशन में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत ऑनलाइन शिक्षक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आनंद प्रकाश त्रिपाठी ने शिक्षक शब्द की विस्तार से व्याख्या की। शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. बीएल जैन ने गुरु-शिष्य की परंपरा की महत्ता को उजागर किया और समाज में शिक्षक की भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में बीएड तृतीय सेमेस्टर की छात्रा किरण सान्दू, समाज कार्य विभाग के तृतीय सेमेस्टर के छात्र कुंजन शर्मा तथा बीएससी-बीएड छात्रा स्मृति कुमारी ने व्याख्यान के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किए तो बीएससी पांचवें सेमेस्टर की छात्रा पूजा शर्मा, बीए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा शहनाज बानो तथा बीए-बीएड तृतीय सेमेस्टर की छात्रा वृंदा दाधीच ने विभिन्न कविताओं के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के प्रारम्भ में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम प्रभारी डॉ. प्रगति भटनागर ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय के प्रभारी डॉ. बलबीर सिंह ने सभी का आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संयोजन बीकॉम पांचवें सेमेस्टर की छात्रा नवनिधि दौलावत ने किया। कार्यक्रम में डॉ. अमिता जैन, डॉ. रविंद्र सिंह राठौड़, डॉ. सरोज राय, जैन डॉ. आभा सिंह, डॉ. लिपि जैन, डॉ. विकास शर्मा, डॉ. विनोद कस्वॉ, अभिषेक चारण, श्वेता खटेङ, अभिषेक शर्मा, प्रमोद ओला, अजयपाल सिंह भाटी, देशना चारण आदि के साथ विद्यार्थी भी ऑनलाइन जुड़े रहे।

Read 2271 times

Latest from