योग एवं जीवन विज्ञान विभाग की कल्पिता ने राज्य स्तरीय योगासन में कांस्य पदक जीता

लाडनूँ,25 अक्टूबर 2021। जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) के योग एवं जीवन विज्ञान विभाग की स्नातकोत्तर छात्रा कल्पिता सोलंकी ने नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फैडरेशन के तत्वावधान में आयोजित राज्यस्तरीय योगासन स्पोर्ट्स चैम्पियानशिप-2021 प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है। उसे यह कांस्य पदक सीनियर गर्ल्स ग्रुप में भाग लेते हुए आर्टिस्टिक योग के प्रदर्शन मे प्राप्त हुआ है। राजस्थान योगासन स्पोर्ट्स एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष डॉ. प्रद्युम्नसिंह शेखावत ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी जिलों से जिलास्तर पर चयनित 3-3 योगा-खिलाड़ियों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि एनवाईएसएफ की टेक्नीकल कमेटी के निदेशक डॉ. उमंग डॉन व एनवाईएसएफ के पश्चिमी हेड ऑब्जर्वर डॉ. संजय मालपानी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसियेशन के प्रदेशाध्यक्ष सीपी पुरोहित ने की।

Read 2642 times

Latest from