छात्राओं ने विभिन्न प्रोजेक्ट तैयार कर किया प्रस्तुतिकरण

शिक्षा के साथ बाहरी दुनिया की जानकारी होती है विकास में सहायक- प्रो. त्रिपाठी

लाडनूँ, 17 दिसम्बर 2021। आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी ने कहा है कि विद्यार्थियों में रचनात्मक कार्यों की तरफ रूझान पैदा करने के लिए विविध कार्यक्रमों का आयोजन इस महाविद्यालय और जैविभा विश्वविद्यालय की विशेषता रहा है। बी.कॉम. की प्रथम वर्ष की छात्राओं ने विभिन्न विषयों का चित्रांकन और उनके बारे में किया गया प्रस्तुतिकरण सराहनीय है। सभी छात्राओं को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। शिक्षा के साथ बाहरी दुनिया के बारे में जानकारी लेना और उनके बारे में अपने विचारों को निर्मित करना महत्वपूर्ण है और विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास के मार्ग को प्रशस्त करती हैं। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जगदीश यायावर ने छात्राओं की उत्साहजनक प्रस्तुति और आकर्षक चित्रांकन की सराहना की और इसे शैक्षणेत्तर गतिविधियों में श्रेष्ठ कदम बताया। कार्यक्रम की संयोजिका सहायक आचार्य प्रगति चौरड़िया ने कहा कि छात्राएं देश की अर्थव्यवस्था के साथ विश्व भर की स्थिति और उसके प्रभाव पर भी नजर रखती है और यह जानकारी उनके विकास में सहायक सिद्ध होती है। कार्यक्रम में छह प्रकार के प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए गए, जिनमें योगिता जांगिड़ ने कोविड की स्थिति के प्रभाव का चिंत्रांकन किया और उसके बारे में अपना प्रस्तुतिकरण दिया। आकांक्षा ने आर्थिक क्षेत्र की शब्दावलियों के बारे में बताया और उसे चित्रांकित किया। मोहिनी प्रजापत ने आत्मनिर्भर भारत को रेखांकित करते हुए कृषि, आयात, निर्यात आदि के आर्थिक कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया। डिम्पल जांगिड़ ने अपने प्रस्तुतिकरण में ऑटोमोबाईल क्षेत्र में मार्केटिंग के विविध आयामों पर रोशनी डाली। करिश्मा सोनी ने पर्यावरण क्षेत्र में कोविड के प्रभाव को रेखांकित किया और उसकी हर दिशा के बारे में जानकारी दी। विशाखा जांगिड़ ने उत्पादन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला और भूमि, श्रम, पूंजी, साहस के महत्व को रेखांकित किया। प्रारम्भ में आकांक्षा ने स्वागत वक्तव्य प्रस्तुत किया और अंत में योगिता ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रगति चौरड़िया ने किया। कार्यक्रम में अन्य छात्राएं एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Read 2238 times

Latest from