राष्ट्रीय युवा दिवस पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन

खो-खो में उर्मिला की टीम एवं कबड्डी में सपना की टीम विजेता रही

लाडनूँ, 13 जनवरी 2022। जैन विश्वभारती संस्थान में इंडिया क्लब द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष में मैत्री कबड्डी व खो-खो खेल का आयोजन किया गया। इसमें खो-खो टीम की विजेता उर्मिला (कप्तान), सुनीता, सरिता, मोनिका, अनिता, मीनाक्षी, पूनम, भावना व ऊषा रही व कबड्डी टीम की विजेता सपना (कप्तान), सरोज, सुनिता, मीनाक्षी, नेनचा, सलोनी, पूजा, उषा, हंसा, सीमा, प्रमिला व विमला रही। खेल प्रतियोगिता में संस्थान के अलग-अलग विभागों की टीमों ने भाग लिया। इस अवसर पर आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आनंद प्रकाश त्रिपाठी, शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. बीएल जैन, योग और जीवन विभाग के अध्यक्ष प्रद्युम्नसिंह शेखावत, शांति व अहिंसा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. रविंद्र सिंह, डॉ. आभा सिंह, डॉ. अमिता जैन, दिव्या माथुर, खेल प्रशिक्षक व निर्णायक अजयपाल सिंह भाटी आदि उपस्थित रहे।

Read 2548 times

Latest from