Print this page

एनएसएस ने किया हर घर तिरंगा अभियान का शुभारम्भ

लाडनूँ, 08 अगस्त 2022। शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार तथा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशानुसार कुलपति प्रो. बच्छराज दुग्गड़ के निर्देशन व संरक्षण में जैन विश्वभारती संस्थान में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों तथा एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। सर्वप्रथम राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम प्रभारी डॉ. प्रगति भटनागर ने सप्ताह भर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. रेखा तिवारी ने बताया कि किसी भी राष्ट्र के राष्ट्रीय नेतृत्व का स्तर उस राष्ट्र के नागरिकों की राष्ट्रवादी तथा राष्ट्रभक्ति भावना पर निर्भर करता है, अतः हमें राष्ट्रप्रेम एवं राष्ट्रसेवा की भावना रखनी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई दितीय के प्रभारी डॉ. बलबीर सिंह ने किया। एनसीसी प्रभारी डॉ. आयुषी शर्मा ने अंत में आभार ज्ञापित किया।

Read 1248 times

Latest from