पोस्टर प्रतियोगिता में पूजा शर्मा व निबंध प्रतियोगिता में महिमा दिलोया प्रथम रही

लाडनूँ, 16 अगस्त 2022। शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार तथा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार कुलपति प्रो. बच्छराज दुग्गड़ के निर्देशन तथा संरक्षण में जैन विश्वभारती संस्थान में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों तथा एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में पोस्टर प्रतियोगिता तथा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में छात्रा पूजा शर्मा प्रथम रही। दूसरा स्थान राधिका तथा नजमा ने प्राप्त किया और तीसरा स्थान जीनत बानो व सुनीता ने प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में महिमा दिलोया प्रथम स्थान पर रही। दूसरा स्थान दिव्या भार्गव एवं अभिलाषा स्वामी ने प्राप्त किया। तृतीय स्थान पर माया शर्मा तथा खुशी जोधा रही। प्रतियोगिता के आयोजन में एनएसएस की दोनों इकाइयों के प्रभारी डॉ. प्रगति भटनागर व डॉ. बलबीर सिंह तथा एनसीसी प्रभारी डॉ. आयुषी शर्मा का निर्देशन रहा।

Read 1747 times

Latest from