सरदार पटेल की जयंती पर एकता दौड़ लगाई एवं राष्ट्रीय एकता की शपथ का अयोजन

लाडनूँ, 31 अक्टूबर 2022। वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस के उपलक्ष में जैन विश्वभारती संस्थान में राष्ट्रीय सेवा योजना, शिक्षा विभाग एवं आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में एकता-दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें सभी संकाय सदस्यों एवं विद्यार्थियों द्वारा एकता दौड़ में भाग लिया गया। इस लन फॉर युनिटी कोे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी एवं शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. बीएल जैन ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। इससे पूर्व राष्ट्रीय सेवा योजना, शिक्षा विभाग एवं आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय की समाजसेविकाओं को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलवायी गयी। कार्यक्रम का संयोजन एन.एस.एस. प्रभारी डॉ. आभा सिंह एवं डॉ. रविन्द्र सिहं राठौड़ द्वारा किया गया।

Read 2015 times

Latest from