लाडनूँ की छात्रा स्मृति कुमारी ने संसद में किया राजस्थान का प्रतिनिधित्व

लाडनूँ, 16 नवम्बर 2022। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय तथा युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम के तहत संसद में अपने विचारों की अभिव्यक्ति के लिए लाडनूं की छात्रा स्मृति कुमारी को अवसर प्राप्त हुआ। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित विभिन्न प्रमुख नेताओं व महत्वपूर्ण लोगों के बीच समृति कुमारी ने अपने विचार रखे। स्मृति ने अपने सम्बोधन में राष्ट्रीय नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपने विचार व्यक्त किए। इसके लिए स्मृति कुमारी का चयन देश भर से चयनित किए गए 10 विद्यार्थियों की सूची में किया गया। इसके लिए स्मृति का चयन पहली बार जिला स्तर पर किया गया, जिसमें उसने प्रथम स्थान प्राप्त किया था। यह छात्रा जैन विश्वभारती संस्थान विश्वविद्यालय में बीए-बीएड में अध्ययनरत हैं। इस सफलता पर संस्थान के कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ ने उसे बधाई दी और उतरोत्तर प्रगति की शुभाशंषा व्यक्त की है।

Read 1926 times

Latest from