Print this page

विश्व योग दिवस पर किया सामुहिक योगाभ्यास

योग का लक्ष्य है वैश्विक एकात्मता कायम करना- कुलपति प्रो. दूगड़

लाडनूँ, 21 जून 2023 । विश्व योग दिवस के अवसर पर यहां जैन विश्वभारती संस्थान के महाप्रज्ञ सभागार में सामुहिक योगाभ्यास किया गया। कार्यक्रम कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ ने योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए में योग दिवस को एकात्मता की स्थापना का सशक्त माध्यम बताया और कहा कि योग से शरीर, मन और चित की शुद्धि होती है। इस शुद्धिकरण से एकात्मता का विकास होता है। योग का उद्देश्य विश्व के प्राणी मात्र के प्रति एकात्म भाव की समुत्पति है। इस अवसर पर योग एवं जीवन विभाग के विभागाध्यक्ष डा. प्रद्युम्नसिंह शेखावत ने केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित प्रोटाकोल के अनुसार योगाभ्यास करवाया। जिसमें गर्दन, कमर, घुटनों आदि की विभिन्न क्रियाएं करवाई गई तथा अनेक योगासनों एवं प्राणायाम, प्रार्थना और ध्यान का अभ्यास भी करवाया गया। अंत में डॉ. युवराज सिंह खंगारोत ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम में कुलसचिव प्रो. बीएल जैन, प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी, उप कुलसचिव विनीत सुराणा, सहायक कुलसचिव दीपाराम खोजा, पंकज भटनागर, जगदीश यायावर, शरद जैन, डॉ. वीरेन्द्र भाटी मंगल, रमेशदान चारण आदि उपस्थित रहे।

Read 1096 times

Latest from