सांस्कृतिक एकल गीत प्रतियोगिता का आयोजन

एकल गीत प्रतियोगिता में नवनिधि प्रथम रही

लाडनूँ, 18 फरवरी 2022। जैन विश्वभारती संस्थान विश्वविद्यालय में सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में शुक्रवार को यहां सेमिनार हाल में एकल गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रथम स्थान पर नवनिधि दौलावत रही, द्वितीय अर्चना शर्मा तथा तृतीय स्थान पर .यक्षसाना व निशा स्वामी रही। नवनिधि दौलावत ने जब प्रतियोगिता में महामृत्युंजय मंत्र पर अपनी गायन प्रस्तुति दी, तो सभी भावविभोर हो गए। कार्यक्रम में प्रतियोगी के रूप में 20 छात्राओं सुनीता चौधरी, सरिता मंडा, खुशी जोधा, हर्षिता यादव, मेघा वाधवानी, रूखसाना, अर्चना शर्मा, दिव्या पारीक, तानिया खान, टीना चिंडालिया, नवनिधि दौलावत, अभिलाषा शर्मा, हेमपुष्पा चौधरी, प्रमिला, सिमरान बानो, आकांक्षा शर्मा, पूनम, निशा स्वामी, मंजू चौधरी व अदिति अग्रवाल ने अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दी। प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. गिरीराज भोजक, श्वेता खटेड़ व डॉ. गिरधारीलाल शर्मा थे। कार्यक्रम सांस्कृतिक सचिव डॉ. अमिता जैन की अध्यक्षता में किया गया। प्रो. रेखा तिवाड़ी, डॉ. विनोद कस्वां, डॉ. लिपि जैन, प्रगति चौरड़िया तथा छात्राएं उपस्थित रही। अंत में डॉ. लिपि जैन ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन शुभा भोजक व ममता ने किया।

Read 2564 times

Latest from