‘हमारा ग्रह, हमारा स्वास्थ्य’ थीम पर मनाया विश्व स्वास्थ दिवस

लाडनूँ, 7 अप्रेल 2022। जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) के शिक्षा विभाग में गुरूवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष प्रो. बीएल जैन ने कहा कि हर साल आयोजित किए जाने वाले विश्व स्वास्थ्य दिवस थीम इस वर्ष ‘हमारा ग्रह,हमारा स्वास्थ्य’ थीम रखी गई है। जितना हम प्रकृति का संरक्षण तथा संवर्धन करेंगे, उतने ही स्वस्थ्य रह पायेंगे। पेड़-पौधों का दोहन, धरा को विकृत और गंदा करने का प्रयास हमें विनाश की ओर ले जाते हैं। अधिक मात्रा में पाने की लालसा से फलों और सब्जियों को इंजेक्शन देकर बढ़ाना स्पष्ट रूप से प्रकृति का दुरुपयोग है, जो जीवन के लिए हानिकारक है। खाद्य वस्तुओं में मिलावट, नशीले पदार्थों का सेवन, सिगरेट, बीड़ी, तम्बाकू आदि का उपयोग अधिक बढ़ने से शरीर पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। प्रकृति के साथ खिलवाड़ करने के बजाए प्रकृति के साथ स्नेह पूर्ण रिश्ता व व्यवहार अपनाना चाहिए। प्रो. जैन ने बताया कि स्वामी दयानन्द सरस्वती ने ‘वेदों की ओर लौटने और प्रकृति की ओर वापिस चलने की नीति की बात कही थी। उसे अपनाने और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक, सात्विक और संयमित भोजन, भ्रमण, योग और गतिविधि आधारित कार्य, स्वच्छ रहने आदि को जीवन का भाग बनाने की आवश्यकता है। तभी पूर्ण स्वस्थ रहा जा सकता है। कार्यक्रम में डॉ. विष्णु कुमार, डॉ. गिरिराज भोजक, डॉ. अमिता जैन, डॉ. आभा सिंह, डॉ. गिरधारीलाल, अजीत पाठक, खुशाल जांगिड, डॉ. सरोज रॉय, डॉ. बी. प्रधान, डॉ.मनीष भटनागर आदि एवं शिक्षा विभाग की बी.एड, बी.ए.-बी.एड एवं बी.एस.सी-बी.एड की छात्राध्यपिकाएं उपस्थित रहीं।

Read 2239 times

Latest from