Print this page

सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत ‘अनुपयोगी सामग्री का उपयोग’ प्रतियोगिता का आयोजन

बेकार सामग्री से उपयोगी प्रोजेक्ट बनाने की प्रतियेागिता में चित्रा व समूह तथा ज्योति व समूह प्रथम रहे

लाडनूँ, 12 मार्च 2022। जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) में आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत शनिवार को ‘अनुपयोगी सामग्री का उपयोग’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सांस्कृतिक सचिव डा. अमिता जैन ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों में बेकार वस्तु का उपयोग करके उनके विभिन्न अल्ट्रेशन करके उनसे एक नवीन वस्तु निर्मित करने का विचार पैदा करने में सफल रहते हैं और इससे वे हर बेकार समझाी जाने वाली वस्तु का फिर से उपयोग करना सीखते हैं। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर द्वय समूह चित्रा समूह एवं ज्योति समूह रहे। द्वितीय स्थान पर द्वय समूह मंजू चौधरी समूह एवं राजनंदिनी समूह तथा तृतीय स्थान पर प्रेक्षा समूह विजेता रहे। प्रतियोगिता में कुल 14 समूहों के 35 प्रतिभागियों ने अलग-अलग थीम पर मनमोहक वस्तुओं का निर्माण किया। प्रतियोगिता के निर्णायक प्रो. रेखा तिवारी एवं डॉ. आयुषी शर्मा रहे। कार्यक्रम में उपस्थित डॉ. विनोद कस्वां और डॉ. लिपि जैन ने छात्राओं के प्रयास की सराहना की।

Read 2664 times

Latest from