सात दिवसीय ‘रैगिग अपराध निषेध’ कार्यशाला का आयोजन

लाडनूँ, 18 अगस्त 2024। जैन विश्व भारती संस्थान में ‘रैगिग अपराध निषेध’ कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के सातवें दिवस एंटी रैगिग सेल के अध्यक्ष एवं संस्थान के कुलपति, प्रो.बी.आर. दुग्गड़ के नेतृत्व में सेल समन्वयक एवं शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. बी.एल जैन एवं एंटी रैगिग स्क्वाड के समन्वयक, कुलसचिव, डॉ. ए.पी.कौशिक ने ‘रैगिग अपराध निषेध’ की जानकारी छात्राओं को दी। तथा बी.एड प्रथम वर्ष की छात्रा खुशी जोधा ने पी.पी.टी के माध्यम से एंटी रैगिग के बारे में समझाते हुए। आवेदन फॉर्म को भरने की प्रक्रिया से अवगत कराया और कहा कि जाति, प्रांत, भाषा के भेदभाव को भुलाते हुए प्रेम, सौहार्द्र एवं मित्रता से रहना चाहिए। समन्वयक प्रो. बी.एल जैन ने सभी का आभार ज्ञापन किया।

Read 360 times

Latest from