मेधावी छात्रा मीनाक्षी भंसाली को परीक्षा परिणाम के आधार पर राजस्थान सरकार से मिला टैबलेट

लाडनूँ, 21 सितम्बर 2024।< जैन विश्वभारती संस्थान के आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय की छात्रा मीनाक्षी भंसाली को राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित मेधावी स्टूडेंट के हितार्थ फ्री टैबलेट वितरण योजना के तहत टेबलेट प्रदान किया गया है। इस उपलब्धि के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आनंद प्रकाश त्रिपाठी ने छात्रा को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं तथा छात्रा के शैक्षिक प्रयासों की सराहना करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की है और अन्य छात्राओं के लिए इसे प्रेरणाप्रद बताया है। मीनाक्षी भंसाली इससे पूर्व स्थानीय श्रीमती केशर देवी सेठी कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में नियमित छात्रा के रूप में अध्ययनरत थी। उसे यह टैबलेट सत्र 2021-22 में कक्षा 12 में 86.20 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर मिला है।

Read 207 times

Latest from