खानपुर में भियाणी में निकाली गई स्वच्छता जागरूकता रैली

लाडनूँ, 26 सितम्बर 2024। जैन विश्व भारती संस्थान में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत चल रहे स्वच्छता पखवाड़े में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों की स्वयं सेविकाओं ने ‘‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’’ थीम के अनुरूप गोद लिए गए गांव खानपुर तथा भियानी में नारे लगाते हुए रैली निकाली और गांव के लोगों को स्वच्छता अपनाने के लिए संदेश दिया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम प्रभारी एवं समन्वयक डॉ. आभा सिंह तथा इकाई द्वितीय प्रभारी डॉ. बलबीर सिंह भी उपस्थित रहे।

Read 455 times

Latest from