योग एवं जीवन विज्ञान विभाग में नव आगंतुक विद्यार्थियों का स्वागत समारोह आयोजित

धीरज को मिस्टर फ्रेशर एवं मीनल पारीक को मिस फ्रेशर से नवाजा गया

लाडनूँ, 27 सितम्बर 2024।जैन विश्वभारती संस्थान के योग एवं जीवन विभाग में नवआगंतुक विद्यार्थियों के लिए स्वागत समारोहका आयोजन सीनियर विद्यार्थियों की मुख्य भागीदारी में किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ. प्रद्युमन सिंह शेखावत की अध्यक्षता में हुए इस समारोह मं सीनियर विद्यार्थियों ने जूनियर विद्यार्थियों का तिलक लगाकर एवं रक्षा सूत्र बांधकर स्वागत किया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के खेल, नृत्य, गायन, वाद्य यंत्र एवं योग प्रदर्शन आदि का सुंदर प्रस्तुतीकरण किया गया। विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम के विजेताओं के आधार पर धीरज को मिस्टर फ्रेशर एवं मीनल पारीक को मिस फ्रेशर से नवाजा गया। सभी विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी स्किल का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न प्रकार की उपाधियां हासिल की। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डॉ. प्रद्युमन सिंह शेखावत ने अपन अध्यक्षीय सम्बोधन में अनुशासन का महत्व समझाया और अनुशासित जीवन जीने की तथा लक्ष्य व ऊर्जा का सम्यक् नियोजन करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों के साथ डॉ. युवराज सिंह, डॉ. हेमलता जोशी, डॉ. अशोक भास्कर, डॉ. विनोद कस्बा एवं स्पोर्ट्स कोच दशरथ सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सीनियर छात्र गोपाल नागपुरिया ने किया।

Read 509 times

Latest from