राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने ली स्वच्छता रखने की शपथ

लाडनूंँ, 16 दिसम्बर 2024। जैन विश्व भारती संस्थान में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के स्वयंसेवकों ने स्वच्छता बनाए रखने की शपथ ली। क्षेत्रीय निदेशक, राष्ट्रीय सेवा योजना, राजस्थान द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार संस्थान में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं को स्वच्छता अपनाने एवं अपने आसपास के परिसर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए जागृत किया गया। इस कार्यक्रम में स्वच्छता अपनाने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ. आभा सिंह ने शपथ दिलाई। किस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय प्रभारी डॉक्टर बलबीर सिंह तथा स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाएं उपस्थिति रही।

Read 204 times

Latest from