Print this page

स्वच्छता पखवाड़े का आगाज

लाडनूँ, 01 सितम्बर, 2017। यूजीसी के निर्देशानुसार पूरे भारत वर्ष में 01 से 15 सितम्बर तक सभी विश्वविद्यालयों में स्वच्छता पखवाड़े के रूप में मनाया जायेगा, जिसका शुभारम्भ जैन विश्व भारती संस्थान ने भी श्रमदान कर एवं स्वच्छता के प्रति जन-जागृति रैली के रूप में किया। संस्थान के कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़, कुलसचिव विनोद कुमार कक्कड़ एवं दूरस्थ शिक्षा के निदेशक प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी की अगुवाई में समस्त विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण, कर्मचारीगण एवं संस्थान के समस्त छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए संस्थान में सफाई अभियान चलाया और देखते-देखते संस्थान के मैदानों को सम्पूर्ण स्वच्छता की कसौटी पर खरा उतारा। कार्यक्रम के आयोजन में डाॅ. बिजेन्द्र प्रधान, डाॅ. प्रगति भटनागर एवं डाॅ. रविन्द्र सिंह राठौड़ का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम के ठीक पहले डाॅ रविन्द्र सिंह राठौड़ ने अपने संबोधन में स्वच्छता से स्वस्थ जीवन की प्रेरणा को अभिव्यक्त किया।

Read 5092 times

Latest from