Print this page

आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय में ‘कम्पनी सेक्रेट्री कैसे बनें’ विषयक व्याख्यान का आयोजन

लाडनूँ, 30 अक्टूबर, 2017। जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय के अन्तर्गत संचालित आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय में कॅरियर काउन्सलिंग के तहत ‘कम्पनी सेक्रेट्री कैसे बनें’ विषयक व्याख्यान रखा गया जिसमें ‘द इंस्टीट्युट आॅफ कम्पनी सेक्रेट्रीज आॅफ इण्डिया’ के सहायक निदेशक राजेश गुप्ता ने छात्राओं को सम्बोधित किया। उन्होंने अपने वक्तव्य में कम्पनी सेक्रेट्री के कार्यक्षेत्र विस्तार एवं वर्तमान एवं भविष्य में उससे जुड़ी संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की, जिसे छात्राओं द्वारा जिज्ञासा के साथ सुना गया। छात्राओं द्वारा पूछे गये प्रश्नों का भी यथोचित उत्तर देकर समस्याओं को समाधानों में तब्दील किया गया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव विनोद कुमार कक्कड़ ने मूल्यपरक शिक्षा को व्यक्तित्व विकास का आधार स्तम्भ मानते हुए छात्राओं को पर्सनलिटी डवलपमेंट कर जीवन के स्वर्णिम पथ पर अग्रसर होने हेतु आह्वान किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक आचार्य मधुकर दाधीच कमल कुमर मोदी सोनिका जैन आदि सक्रिय भूमिका रही।

Read 4486 times

Latest from