Print this page

आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय में बाल-दिवस का आयोजन

लाडनूँ, 14 नवम्बर, 2017। जैन विश्वभारती संस्थान के आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय में नेहरू जयन्ती को बाल-दिवस के रूप में मनाया गया। इस आयोजन का आगाज दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के निदेशक एवं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुआ, जिसमें प्रत्येक संकाय की छात्राओं द्वारा बेजोड़ प्रस्तुतियाँ देते हुए जवाहरलाल नेहरू की जीवन-स्मृतियों को याद किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के व्याख्याता क्रमशः डाॅ. प्रगति भटनागर, सोनिका जैन, डाॅ. बलवीरसिंह, श्री सोमवीर सागवान एवं श्री अभिषेक चारण द्वारा इस अवसर पर छात्राओं को प्रेरणास्पद आख्यान दिये गये।

कार्यक्रम को ऊँचाई प्रदान करते हुए अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रो. त्रिपाठी ने प्रथम प्रधानमंत्री एवं कुशल राजनीतिज्ञ जवाहरलाल नेहरू के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनकी विदेश नीतियों एवं उनकी इन्हीं नीतियों से पड़ने वाले वैश्विक प्रभावों को छात्राओं तक पहुंचाया। वहीं नेहरू के एक धनाढ्य वर्ग से संबंधित होते हुए भी उनकी वैचारिक शालीनता को तहे-दिल से स्वीकार करते हुए छात्राओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए आगे बढ़ने का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन हिन्दी व्याख्याता श्री अभिषेक चारण द्वारा किया गया।

Read 4971 times

Latest from