समाज कार्य विभाग ने विश्व एड्स दिवस मनाया

लाडनूँ, 02 दिसम्बर, 2017। संस्थान के समाज कार्य विभाग द्वारा विश्व एड्स दिवस का आयोजन संस्थान परिसर एवं समीपस्थ बालसमन्द ग्राम में किया गया। विभाग के विद्यार्थियों द्वारा संस्थान के सभी कर्मचारियों को रेड रीबन लगाया गया, वहीं क्षेत्रीय-कार्य के ग्राम बालसमन्द के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में व्यापक स्तर पर उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य हेमाराम एवं अन्य अध्यापकगण, सरपंच भंवरसिंह, पी.एच.सी. बालसमन्द डाॅ. परवेज भाटी, विभागाध्यक्ष डाॅ. बिजेन्द्र प्रधान, डाॅ. पुष्पा मिश्रा, अंकित शर्मा, शोधार्थी चांदनी सिंह व अन्य विभागीय विद्यार्थी सुमित भाटी, नरेन्द्र जीलोय, गरिमा फिरदोस, हिमांशु तथा विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विभाग के छात्र जीवराज सिंह ने किया। उक्त विद्यालय में सभी को रेड रीबन लगाया गया।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में डाॅ. बिजेन्द्र प्रधान ने सबका स्वागत करते हुए एच.आई.वी. एड्स पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। उसके पश्चात् प्रधानाध्यापक एवं डाॅ. परवेज भाटी, विद्यालय के छात्र-छात्राएं, समाज कार्य विभाग के मुकेश ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। अंत में समाज कार्य विभाग की वरिष्ठ सहायक आचार्य डाॅ. पुष्पा मिश्रा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।

Read 3555 times

Latest from