Print this page

विद्यार्थियों को दी ग्रिवेन्सेज सेल की जानकारी

विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान के लिये विश्वविद्यालय सदैव सजग - कक्कड़

लाडनूँ, 25 जनवरी, 2018।जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) के शैक्षणिक खंड के आचार्य महाप्रज्ञ सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में रजिस्ट्रार वीेके कक्कड़ ने विद्यार्थियों के समक्ष आने वाली विभिन्न प्रकार की समस्याओं के बारे में बताते हुये उनके निवारण के लिये गठित ग्रिवेन्सेज सेल की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समस्याओं के विभिन्न कारण होते हैं, जिनका समय पर उचित समाधान करना संस्थान अपनी जिम्मेदारी समझता है। विद्यार्थियों की प्रवेश सम्बंधी, परीक्षाओं सम्बंधी या छात्रावास व अन्य मैटर में कोई दिक्कतें हो सकती है। इन्हें लेकर विद्यार्थी के समक्ष परेशानी रहने से उसे तनावग्रस्त रहना पड़ सकता है; संस्थान इस ओर सदैव सजग रहा है और इन सबके निवारण के लिये इस प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। छात्रों को बेझिझक अपनी बात इस प्रकोष्ठ के समक्ष रखनी चाहिये। सेल के समन्वयक प्रो. बी.एल. जैन ने संस्थान के गठित ग्रीवेन्सेज सेल की जानकारी देते हुये इस सेल में उनके अलावा डा. युवराज सिंह खांगारोत व डा. सरोज राॅय को सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। यह सेल सदैव विद्यार्थी हितों के लिये जागरूक रह कर उनके समक्ष आने वाली विभिन्न प्रकार की समस्याओं के निराकरण को तत्पर रहेगा। कार्यक्रम में शैक्षणिक खंड के विभिन्न विभागों के विद्यार्थी, जीवन विज्ञान एवं योग विभाग, शांति व अहिंसा विभाग, समाज कार्य विभाग, अंग्रेजी विभाग, जैनोलोजी विभाग के समस्त विद्यार्थी मौजूद रहे।

Read 3439 times

Latest from