Print this page

शैक्षणिक भ्रमण दल ने माउंट आबू व सिरोही में देखे विभिन्न मंदिर व दर्शनीय स्थल

लाडनूँ, 25 मार्च 2019। जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) के आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय की छात्राओं का एक दल दो दिवसीय शैक्षणिक भौगोलिक भ्रमण से लौटा। दल की छात्राओं ने यहां सबके साथ अपने अनुभव साझा किये तथा कहा कि इस भ्रमण से उन्हें बहुत सारी नई जानकारियां मिली एवं उन्हें राजस्थान की धार्मिक, सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत से रूबरू होने का अवसर मिला। 47 छात्राओं का यह भ्रमण दल यहां से माउंट आबू गया, जहां उन्होंने गुरू शिखर, नक्की झील, सनसेट पाइंट, अर्बुदा देवी मंदिर, देलवाड़ा जैन मंदिर, देरानी-जेठानी का झरोखा आदि का अवलोकन किया और उन सबके बारे में ऐतिहासिक व सांस्कृतिक जानकारी प्राप्त की। माउंट आबू से यह दल रवाना होकर अगले दिन सिरोही गये, जहां पावापुरी जैन तीर्थस्थल का भ्रमण किया और वहां से दल पाली के चोटिला में ओम बन्ना के मंदिर पहुंचे और वहां से जोधपुर व नागौर होते हुये वापस लाडनूँ पहुंचे। इस 47 छात्राओं के भ्रमण दल के साथ सहायक आचार्य योगेश टाक, डाॅ. प्रगति भटनागर, डाॅ. बलवीर सिंह व डाॅ. विनोद कस्वा भी रहे।

Read 4897 times

Latest from