Print this page

एनएसएस छात्राओं ने निकाली स्वच्छता रैली निकाली, दिया पाॅलिथीन मुक्ति का संदेश

लाडनूँ, 1 अक्टूबर 2019। जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय शिविर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर भारत सरकार द्वारा देश को पाॅलिथीन मुक्त करने के अभियान के तहत मंगलवार को छात्राओं ने रैली निकाल कर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता का संदेश दिया तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद करने के लिये लोगों को जागरूक किया। रैली को यहां संस्थान परिसर से कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। एनएसएस प्रभारी डाॅ. प्रगति भटनागर व डाॅ. बलवीर सिंह चारण ने रैली का नेतृत्व किया। रैली शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से निकाली गई। रैली के पश्चात यहां इस एक दिवसीय शिविर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी ने दैनिक जीवन में उपयोग किये जाने वाले पाॅलिथीन उत्पादों से होने वाली हानियों के बारे में जानकारी दी तथा पाॅलिथीन से होने वाले पर्यावरण के खतरों से आगाह किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2 अक्टूबर से शुरू किये जाने वाले सिंगल यूज प्लास्टिक से छुटकारे के अभियान की जानकारी भी दी और छात्राओं से उसमें पूर्ण सहयोग प्रदान करने व अपने परिवार, मौहल्ले में भी लोगों को प्रेरित करने का आह्वान किया। प्रारम्भ में एनएसएस प्रभारी डाॅ. प्रगति भटनागर ने शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत की और महात्मा गांधी के 150वें जन्मशताब्दी वर्ष के बारे में बताया। कार्यक्रम में आईशा सिंह, पूजा प्रजापत, करिश्मा खान, स्नेहा पारीक आदि ने भी अपने विचार एवं कवितायें प्रस्तुत की। पूछे गये सवालों के सही जवाब देने वाली छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। अंत में डाॅ. बलवीर सिंह चारण ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में कमल कुमार मोदी, सोमवीर सांगवान, शेर सिंह, श्वेता खटेड़, अभिषेक शर्मा, मांगीलाल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दक्षता कोठारी ने किया।

Read 3823 times

Latest from