Print this page

जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) में समाज कार्य विभाग के अन्तर्गत प्लेसमेंट शिविर का आयोजन

बंधन बैंक नागौर जिले में चलायेगी मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम

लाडनूँ, 3 जनवरी 2020। जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) में समाज कार्य विभाग के अन्तर्गत प्लेसमेंट शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कोलकाता स्थित बन्धन बैंक के सीएसआर प्रोजेक्ट के अन्तर्गत नागौर जिले में मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम तथा जीविकोपार्जन कार्यक्रम के अन्तर्गत 20 ब्लाॅक समन्वयकों की नियुक्ति के लिये संस्थान में केम्पस इंटरव्यू रखा गया। इस अवसर पर साक्षात्कार में भाग लेने के लिये आये प्रतिभागियों को बंधन बैंक के मुख्यालय से आये अमित सांखला व कैलाश महतो तथा राजस्थान प्रांत के समन्वयक लालचंद राजगीर ने बैंक के बारे में जानकारी दी और उसके अन्तर्गत चलने वाली विभिन्न परियोजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। साथ नियुक्त किये जाने वाले ब्लाॅक समन्वयकों के दायित्वों के बारे में बताया। द्वितीय चरण में व्यक्तिगत साक्षात्कार लिये गये, जिनमें विश्वविद्यालय के कुल 21 विद्यार्थियों ने अपने इंटरव्यू दिये।

Read 5480 times

Latest from