‘हर घर तिरंगा’ अभियान कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत “देश भक्ति गीत प्रतियोगिता” का आयोजन

लाडनूँ, 13 अगस्त 2022। शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार तथा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशानुसार कुलपति प्रो. बच्छराज दुग्गड़ के निर्देशन व संरक्षण में जैन विश्वभारती संस्थान में शिक्षा विभाग द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत “देश भक्ति गीत प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. बी.एल. जैन ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान देश के प्रत्येक नागरिक को तिरंगे से जोड़ने और उसके प्रति सम्मान की भावना को अभिव्यक्त करने का अवसर है। हमारा कर्तव्य है कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर संकल्प करें कि देश को आत्मनिर्भर बनाने में हर संभव सहयोग करेंगे, ताकि हमारा तिरंगा शान से आसमान की बुलंदियों को छूता रहे। प्रतियोगिता में प्रियंका स्वामी, कांता सोनी, सना, आशना, सिमरन, ऐश्वर्या सोनी, सरिता सारन, पूजा प्रजापत, निकिता, मोनिका, शुभा भोजक, दीपिका कटारा, सरला आदि 17 छात्राओं ने भाग लिया। निर्णायकों के निर्णयानुसार प्रथम स्थान उषा सारण, पूजा चौधरी एवं सरला के समूह ने, द्वितीय स्थान दीपिका कटारा तथा तृतीय स्थान आशना ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. गिरधारी लाल शर्मा ने किया।

Read 1908 times

Latest from