लाडनूँ की एनसीसी कैडेट को ईमानदारी व नैतिकता के टास्क में मिला स्वर्ण-पदक

सात दिवसीय शिविर में निशा ने साबित किया नैतिक मूल्यों का महत्व

लाडनूँ, 5 नवम्बर 2022। जोधपुर के सेतरावा गांव में शनिवार को सम्पन्न नेशनल कैडेट्स कोर के सात दिवसीय शिविर के दौरान विभिन्न प्रकार के टास्क में यहां आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय की एनसीसी छात्रा निशा ठोलिया के ईमानदारी और नैतिकता के टास्क में सर्वोत्तम रहने पर उसे गोल्ड मैडल प्रदान किया गया है। एनसीसी की प्रभारी लेफ्टिनेंट डा. आयुषी शर्मा ने बताया कि सेतरावा गांव के वीर दुर्गादास सी. सै. स्कूल में 29 अक्टूबर से 5 नवम्बर तक आयोजित किए गए इस सीएटीसी के प्री रिपब्लिक केम्प में निशा ने भाग लिया था। उसे स्वर्ण पदक मिलने पर यहां सभ्ी छात्राओं ने हर्ष जताया है। जैन विश्वभारती संस्थान के कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ ने निशा को शुभकामना देते हुए बताया कि इस संस्थान में संतों के अनुशासन में विद्यार्थियों को जिस सच्चाई और नैतिकता की सीख दी जाती है, उसे इसी तरह से अपने जीवन का हिस्सा बना लेना चाहिए। नैतिक मूल्यों के आधार पर व्यक्ति अपने जीवन में सदा पुरस्कृत होता है। आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी ने छात्रा निशा को आगे बढने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि एनसीसी में राष्ट्र रक्षा के जिस संकल्प को ग्रहण किया जाता है, उसे सिर्फ नैतिकता के गुणों को धारण करके ही प्राप्त किया जा सकता है। अपने जीवन में नैतिकता के रास्ते से कभी विचलित नहंी होना चाहिए।

Read 2235 times

Latest from