एनसीसी कैडेट्स को रेंक का वितरण किया

मनोबल और मेहनत से सफलता आसान हो जाती है- प्रो. त्रिपाठी

लाडनूँ, 09 नवम्बर 2022। राष्ट्रीय कैडेट्स कोर एनसीसी की 3राज गर्ल्स बटालियन के कैडेट्स को यहां जैन विश्वभारती संस्थान विश्वविद्यालय में रेंक प्रदान की गई। आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा इन कैडेट्स को श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए अलग-अलग रेंक प्रदान की गई। उन्होंने इस अवसर पर सभी कैडेट्स को प्रेरित किया कि वे भी थोड़ी अधिक मेहनत करेंगी तो किसी रेंक की हकदार बन सकती है। उन्होंने कहाकि जिसमें मनोबल और मेहनत करने की भावना होती है, उसकी सफलता में कोई रूकावट नही आती। लेफिटनेंट डा. आयुषी शर्मा ने बताया कि ने बताया कि बी-सर्टिफिकेट परीक्षा में ‘ए‘ ग्रेड प्राप्त करने वाली 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली केडेट्स को ये रेंक प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि इसमें सीनियर अंडर ऑफिसर रेंक विद्या चौधरीको दी गई। जूनियर अंडर ऑफिसर रेंक गरिमा राठौड़ को, सार्जेंट रेंक प्रियंका व ममता को, कार्पोरल रेंक शुभा भोजक तथा लांस कापौरल रेंक पूजा इनाणियां को प्रदान की गई।

Read 1215 times

Latest from