जैन विश्व भारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) में वित्तीय नियोजन के सम्बंध में राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन

लाडनूँ, 30 दिसम्बर 2020। जैन विश्व भारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) के आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय में संस्थान के कुलपति प्रो. बछराज दूगड़ के निर्देशन एवं वाणिज्य संकाय के तत्वावधान में ‘वर्तमान परिप्रेक्ष्य में वित्तीय नियोजन की भूमिका’ विषय पर एक राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया। वेबिनार की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. आनंदप्रकाश त्रिपाठी ने की। सेमिनार के प्रमुख वक्ता के रूप में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के प्रो. पी.के. सिंह द्वारा आय, निवेश एवं व्यय समायोजन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने एक निश्चित उम्र के पड़ाव पर किस प्रकार आर्थिक निवेश करना चाहिये, को व्याख्यायित किया। केंद्रीय विश्वविद्यालय राजस्थान से डॉ. संजय कुमार पटेल ने ‘निवेश के माध्यम से टैक्स सेविंग’ किस प्रकार की जा सकती है, की जानकारी दी। गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ से जुड़े वक्ता डॉ. अमित मंगलानी ने निवेश के नूतन आयामों पर विस्तृत चर्चा की। सेमिनार की शुरुआत में महाविद्यालय के वाणिज्य संकाय के व्याख्याता अभिषेक शर्मा ने वक्ताओं का परिचय करवाया एवं प्रो. त्रिपाठी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए समय-समय पर ऐसे आयोजनों के महत्व को उजागर किया और वाणिज्य संकाय के सदस्यों को इसके लिए बधाई दी। इस राष्ट्रीय वेबीनार में देश के विभिन्न राज्यों से प्रतिभागियों ने भाग लिया। अंत में कमलकुमार मोदी ने आभार ज्ञापित किया। वेबीनार का संचालन व्याख्याता श्वेता खटेड़ ने किया।

Read 3266 times

Latest from