Print this page

एनसीसी की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक द्वारा दिया प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश

लाडनूँ, 27 सितम्बर 2022। प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने के लिए एनसीसी की कैडेट्स छात्राओं ने यहां तहसील कार्यालय के सामने नुक्कड़ नाटक करके आम लोगों को प्लास्टिक के बहिष्कार का संदेश दिया और प्रेरित किया कि वे अपने रोजमर्रा के काम में प्लास्टिक का उपयोग बंद करें। छात्राओं ने पाॅलिथीन व पस्टिक की थैलियों में बाजार से सामान लाने के बजाए कपड़े का थैला साथ में रखने के लिए प्रेरित किया। जैन विश्वभारती संस्थान विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय कैडेट कोर एनसीसी की छात्राएं ‘प्लास्टिक मुक्त भारत’ अभियान के तहत विश्वविद्यालय परिसर से टोली के रूप में रवाना होकर उपखंड कार्यालय पहुंची। कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ की प्रेरणा से आयोजित इस कार्यक्रम के लिए आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी ने इस टोली को हरी झंडी दिखा कर यहां से रवाना किया और अभियान को सफल बनाने के लिए उन्हें प्रेरित किया। इन कैडेट्स के साथ एनसीसी प्रभारी डाॅ. आयुषी शर्मा भी थी।

Read 2158 times

Latest from