पुनीत सागर अभियान के तहत एनसीसी की छात्राओं ने की सरोवर की सफाई

लाडनूँ, 28 सितम्बर 2022। पुनित सागर अभियान के तहत एनसीसी की छात्राओं ने यहां पाबोलाव तालाबब जलस्रोत की सफाई की। जैन विश्वभारती संस्थान विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय कैडेट कोर एनसीसी की छात्राएं इस पुनीत सागर अभियान के तहत जलस्रोतों की स्वच्छता के लिए कार्यक्रम संचालित कर रही है। कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ की प्रेरणा से संचालित इस अभियान के बारे में आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी ने छात्राओं को अभियान के बारे में जानकारी दी और परम्परागत जलस्रोतों की उपयोगिता के बारे में बताया और कहा कि ये सरोवर आदि पानी के स्रोत हमारी पुरानी पीढी की धरोहर है और आज भी उनकी उपयोगिता बनी हुई है, आने वाली पीढियों के लिए भी इस धराहर का उपयोग बना रहेगी। उन्होंने बताया कि इस अभियान द्वारा एनसीसी की छात्राएं जहां लोगों को स्वच्छता, जल की शुद्धता और आमजन की संवेदनशीलता को जाग्रत कर रही है, वहीं राष्ट्रीय स्वच्छ भारत कार्यक्रम में भी सहयोगी बन रही हैं। इस अवसर पर छात्राओं ने एनसीसी प्रभारी डा. आयुषी शर्मा के नेतृत्व में श्रमदान करके पाबोलाव तालाब के अंदर और आसपास के क्षेत्र में सफाई की। उन्होंने अनावश्यक झाड़ियों और घासफूस को हटाया और कचरे को साफ किया। इसी तरह तालाब के अंदर के हिस्से को भी स्वच्छ बनाया।

Read 3151 times

Latest from