Print this page

एनसीसी की छात्राओं को दो दिवसीय शिविर में दिए विभिन्न प्रशिक्षण

राईफल की मैकेनिज्म समझाई व मैप, कम्पास व ड्रिल की दी प्रेक्टिकल ट्रेनिंग

लाडनूँ, 17 नवम्बर 2022। राष्ट्रीय कैडेट्स कोर एनसीसी का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर यहां जैन विश्वभारती संस्थान विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया। जोधपुर से प्रशिक्षक के रूप में आए 3 राज गर्ल्स बटालियन के हवलदार महावीर सिंह ने यहां 50 एनसीसी कैडेट्स छात्राओं को विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण प्रदान किया। लेफ्टिनेंट डॉ. आयुषी शर्मा ने बताया कि इस प्रशिक्षण के दौरान इन सभी छात्राओं को कम्पास द्वारा मेप पढना, हाथ द्वारा डिग्री पढना, राईफल पॉइंट टू-टू को खोलना, उसके हिस्सों व पुर्जों के बारे में व्यावहारिक तौर पर जानकारी देना, मिलिट्री के इतिहास के बारे में जानकारी और ग्राउंड में ड्रिल का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस अवसर पर आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी एवं लेफ्टिनेंट डॉ. आयुषी शर्मा भी मौजूद रही।

Read 1838 times

Latest from