Print this page

छिपोलाई बालाजी मंदिर परिसर में पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

लाडनूँ, 22 अगस्त 2023। जैन विश्वभारती संस्थान के आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय में ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत चल रहे पंच दिवसीय पंचप्रण कार्यक्रम श्रृंखला के अंतिम पाचवें दिन प्राचार्य प्रो. आनंदप्रकाश त्रिपाठी की अगुवाई में स्थानीय छिंपोलाई ताल स्थित बालाजी मंदिर परिसर में पर्यावरण संवर्द्धन के लिए पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न प्रकार के फलदार, छायादार एवं पुष्पों से संबंधित पेड़-पौधे लगाए गए। प्रो. त्रिपाठी ने मंदिर परिसर के सुरम्य वातावरण को प्राकृतिक संरक्षण के लिहाज से अनमोल थाती बताया तथा इस दौरान उन्होंने स्वयं श्रमदान करने के साथ ही विद्यार्थियों को प्रकृति के प्रति अपने कर्तव्य एवं निष्ठा भाव से प्रेरित किया। कार्यक्रम से जुड़े मंदिर के कार्यकर्ता बनवारी लाल ने महाविद्यालय परिवार द्वारा लगाए गए इन पौधों के प्रति सेवा भाव व्यक्त करते हुए इनके संरक्षण एवं संवर्द्धन की जिम्मेदारी ली। कार्यक्रम में समन्वयक अभिषेक चारण, डॉ. प्रगति भटनागर, श्वेता खटेड़, प्रेयस सोनी, मधुकर दाधीच, प्रियंका भंसाली, सुनिता काजला, हेमलता बिरड़ा, ट्विंकल भंसाली राजश्री सोनी आदि मौजूद रहे।

Read 759 times

Latest from