Print this page

राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रथम एक दिवसीय शिविर का आयोजन

लाडनूँ, 21 दिसम्बर 2023। संस्थान में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में प्रथम एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।शिविर के प्रथम चरण में श्रमदान तथा युवा भारत पोर्टल पर स्वयंसेविकाओं एवं स्वयंसेवकों के रजिस्ट्रेशन में आ रही समस्याओ का समाधान करते हुए करीब सौ स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं का इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन का कार्य करवाया गया।दूसरे चरण में ष्राष्ट्र सेवा एवं स्वयंसेवकों की भूमिका विषय पर व्याख्यान रखा गया, जिसमें संस्थान के कुल सचिव प्रो. बी.एल.जैन मुख्य वक्ता रहे।उन्होंने अपने उद्बोधन में यह बतलाया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक केवल शिविरों में औपचारिकता ने दिखाएं अपितु निष्ठा एवं लगन से निर्धारित कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लेकर कार्यक्रम के उद्देश्यों को पूरा करने में योगदान दें। शिविर के अंतिम चरण में लाडनूं में स्थित मूक-बधिर विद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों को स्वयंसेवकों द्वारा ऊनी वस्त्र वितरित किए गए। उपरोक्त सभी कार्यक्रम समन्वयक एवं इकाई प्रथम प्रभारी डॉ. आभा सिंह तथा इकाई द्वितीय प्रभारी डॉ. बलबीर सिंह के निर्देशन में संपन्न हुए।

Read 831 times

Latest from