राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर जागरूकता रैली निकाली

लाडनूँ, 27 अगस्त 2024। नई शिक्षा नीति के महत्व और उसके द्वारा भारतीय शिक्षा प्रणाली में आने वाले सुधारों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के निर्देशानुसार जैन विश्वभारती संस्थान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 के संदर्भ में जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को शिक्षा विभागाध्यक्ष प्रो. बीएल जैन और आचार्य कालू कन्या के प्राचार्य प्रो. आनंद प्रकाश त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर प्रो. बीएल जैन ने इस नीति का उद्देश्य छात्रों के समग्र विकास को बढ़ावा देना और उन्हें आधुनिक युग की चुनौतियों के लिए तैयार करना बताया। प्रो. आनंद प्रकाश त्रिपाठी ने इस शिक्षा नीति को भारतीय संस्कृति और मूल्यों को ध्यान में रखते हुए वैश्विक मानकों के अनुसार शिक्षा प्रदान करने में सक्षम बताया तथा कहा कि इसके माध्यम से छात्रों को उनकी रुचियों और क्षमताओं के अनुसार शिक्षा प्राप्त करने के अधिक अवसर मिलेंगे। रैली का आयोजन एनईपी सारथी खुशी जोधा के मार्गदर्शन में किया गया। खुशी जोधा ने बताया कि इस नीति के माध्यम से छात्रों को उनके व्यक्तिगत विकास के लिए बेहतर अवसर मिलेंगे, जिससे वे समाज में सकारात्मक योगदान दे सकें। रैली में संस्थान के विभिन्न विभागों के छात्रों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी छात्राओं ने एनईपी 2020 के समर्थन में नारे लगाए। इसमें नई शिक्षा नीति के अंतर्गत आने वाले बदलावों को दर्शाया गया। रैली के दौरान डॉ. आभा सिंह व अन्य संकाय सदस्य तथा विद्यार्थी उपस्थिति रहे।

Read 339 times

Latest from