जैन विश्वभारती संस्थान में छः दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन

खेलों से होता है सर्वांगीण विकास - श्री विनोद कक्कड़

लाडनूँ, 20 नवम्बर, 2017। जैन विश्वभारती संस्थान में खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ किया गया, जिसके अन्तर्गत संस्थान के कुलसचिव विनोद कुमार कक्कड़ ने गोला फेंककर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। क्रीड़ासचिव डाॅ. रविन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि संस्थान में 20 से 25 नवम्बर तक खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी, जिनमें गोला फेंक, तस्तरी फेंक, 100मी. दौड़, 200मी. दौड़, बैडमिण्टन, ऊंची-कूद, लम्बी-कूद, कबड्डी, खो-खो आदि प्रतियागिताएँ आयोजित की जाएँगी। कुलसचिव विनोद कुमार कक्कड़ ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि यह स्वस्थ प्रतिस्पर्धात्मक प्रतियोगिता है, जिसमें विद्यार्थियों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है, जो जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को कहा कि सभी को खेल भावना से खेलना चाहिए। हार या जीत मायने नहीं रखती। शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. बी.एल जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से मानसिक संतोष प्राप्त होता है, जिससे आत्मविश्वास की वृद्धि होती है। कार्यक्रम में खेलकूद समिति सदस्य डाॅ. सरोजराय, सुश्री रत्ना चैधरी, क्रीड़़ा प्रशिक्षक श्री भूपेन्द्र सिंह, उपकुलसचिव डाॅ. प्रद्युम्न सिंह शेखावत, डाॅ. जुगल किशोर दाधीच, डाॅ. बी. प्रधान, डाॅ. गोविन्द सारस्वत, वित्ताधिकारी राकेश कुमार जैन, डाॅ. विकास शर्मा आदि संकाय सदस्य तथा विभागों के विद्यार्थी उपस्थित थे। अंत में क्रीड़ा-सचिव डाॅ. रविन्द्रसिंह राठौड़ ने सभी का आभार ज्ञापन किया।

लम्बीकूद (छात्रा वर्ग) में आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय की मोनिका प्रथम व रेणुका चैधरी द्वितीय स्थान एवं योगा विभाग की राजू जाट तृतीय स्थान पर रही। लम्बी कूद (छात्र वर्ग) में समाज कार्य विभाग के नरेन्द्र जलोया प्रथम, द्वितीय स्थान पर योग जीवन विज्ञान विभाग के साकेत एवं तृतीय स्थान पर समाज कार्य विभाग के विपिन शर्मा रहे। इसी प्रकार दौ सौ मीटर दौड (छात्र वर्ग) में प्रथम इन्द्राराम पुनियां, द्वितीय साकेत एवं तृतीय स्थान पर विश्वजीत पुनियां रहें। दौ सौ मीटर दौड़ (छात्रा वर्ग) में शिक्षा विभाग की दिव्या पारीक प्रथम, द्वितीय निरमा एवं तृतीय स्थान पर मंजू कलवानिया रही। इसी प्रकार कैरम (छात्र वर्ग) में प्रथम महेन्द्र सिंह, द्वितीय स्थान पर रणजीत जैसवाल एवं तृतीय राजदीप घोष रहे। प्रतिदिन विविध खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।

Read 5123 times

Latest from