Print this page

जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) द्वारा सुजानगढ की छात्राओं के लिये संस्थान द्वारा निःशुल्क बस सेवा शुरू

लाडनूँ, 6 अगस्त 2018। जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) द्वारा सुजानगढ से आने वाली छात्राओं के लिये नई बस सेवा सोमवार को शुरू की गई है। आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि इस वर्ष नये सत्र में प्रवेश लेने वाली सभी छात्राओं के लिये एक साल तक यह बस सेवा निःशुल्क रहेगी। गौरतलब है कि संस्थान के अधीन संचालित आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय की छात्राओं के लिये संस्थान में बेहतरीन सुविधाओं से युक्त छात्रावास सुविधा उपलब्ध है, वहीं विभिन्न ग्रामीण अंचलों से आने वाली छात्राओं के लिये वाहनों की सुविधा भी दी जा रही है।

Read 6479 times

Latest from