Print this page

जैन विश्वभारती संस्थान के तत्वावधान में तहसील के विभिन्न गांवों में पहुंच कर ग्रामीण सर्वेक्षण कार्यक्रम का आयोजन

उन्नत भारत अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों का सर्वे

लाडनूँ, 8 मार्च 2019। मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय के अधीन ‘‘उन्नत भारत अभियान’’ के तहत जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) के तत्वावधान में तहसील के विभिन्न गांवों में पहुंच कर ग्रामीण सर्वेक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सर्वेक्षण में शिक्षा विभाग के सहायक आचार्य प्रो. डाॅ. भाबाग्रही प्रधान व डाॅ. आभासिंह के निर्देशन में बी.एड. में अध्ययनरत छात्राध्यापिकाओं ने तहसील के ग्राम दुजार, बालसमंद, गुणपालिया, बाकलिया व जोरावरपुरा में ग्रामवासियों से गांवों में संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं उनके प्रभाव व लाभ, ग्रामीण विकास की स्थिति, क्षेत्र में रह रहे परिवारों की प्राथमिक जरूरतों, उनकी रोजगार, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि की स्थिति के बारे में पूरी जानकारी एकत्र की गई।

Read 4439 times

Latest from