Print this page

जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) में तीन दिवसीय एनसीसी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

एनसीसी केडेट्स को पर्वतारोहण, हथियार व नक्शों के बारे में दिया प्रशिक्षण

लाडनूँ, 11 जनवरी 2020। जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) में तीन दिवसीय एनसीसी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शनिवार को समापन किया गया। इस कार्यक्रम में अन्तर्गत 3 राज बटालियन जोधपुर के सुबेदार के. साहनी एवं हवलदार झब्बर सिंह ने विश्वविद्यालय की नेशनल कैडेट्स कोर की छात्राओं को एनसीसी परेड का अभ्यास करवाने के अलावा उन्हें हथियारों की जानकारी दी गई। कैडेट्स को सेना के बारे में बताया गया और एनसीसी के उद्देश्य और कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया गया। छात्राओं को देश के नक्शे के बारे में पूरी जानकारी दी गई। साथ ही कैडेट्स को पर्वतों पर चढाई करने के तरीकों के बारे में बारीकी से समझाया गया। उन्हें व्यावहारिक प्रशिक्षण के साथ कक्षायें लगाकर भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर एनसीसी केयर टेकर आयुषी शर्मा, मुख्य एनसीसी प्रभारी व खेल प्रशिक्षक अजयपाल सिंह भाटी तथा ग्रुप लीडर आकांक्षा डूकिया व प्रेमलता, ललिता शर्मा, निरमा, मोनिका, आरती, गुड्डी, अतिश्री, कौशल्या, प्रियंका, कृष्णा, भारती आदि कैडेट्स उपस्थित रही।

Read 3929 times

Latest from