Print this page

योग एवं जीवन विज्ञान विभाग की छात्रा ने पाया अन्तर्राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में दूसरा स्थान

छात्रा करूणा ने पाया अन्तर्राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में दूसरा स्थान

लाडनूँ, 22 जनवरी 2020। अन्तर्राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) के योग एवं जीवन विज्ञान विभाग की छात्रा ने द्वितीय स्थान प्राप्त करके योग की परचम फहराया। योग एवं जीवन विज्ञान विभाग की छात्रा करूणा जांगिड़ ने इंदौर में परमानन्द योग विश्वविद्यालय एवं इंटरनेशनल एसोसियेशन आफ योग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 8वीं अन्तर्राष्ट्रीय योग प्रतियेागिता में हिस्सा लिया था। डाॅ. प्रद्युम्न सिंह शेखावत ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 40 देशों के 450 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया था। इन सबमें छात्रा करूणा ने सामान्य श्रेणी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। करूणा जांगिड़ की इस सफलता के लिये कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ ने उसे बधाई दी और निरन्तर सफलता की कामना की।

Read 3583 times

Latest from