जैन विश्वभारती संस्थान में राष्ट्रीय केडेट्स कोर (एनसीसी) ने दी पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि

लाडनूँ, 14 फरवरी 2020। जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) में राष्ट्रीय केडेट्स कोर (एनसीसी) के कैडे्स ने एक कार्यक्रम आयोजित करके पुलवामा के हमले में शहीद हुये जवानों को श्रद्धांजलि अप्रित की। इस अवसरपर कैडेट्स ने शहीदों की स्मृति में गान प्रस्तुत किया। एनसीसी की एएनओ आयुषी शर्मा ने अपने सम्बोधन में शहीदों की शहादत को याद करते हुये उनके बारे में विस्तार से बताया तथा राष्ट्र के लिये हर बलिदान देने के लिये तत्पर रहने की आवश्यकता बताई। अध्यक्षता करते हुये आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी ने पुलवामा की घटना को दुश्मन देश पाकिस्तान की साजिश करार देते हुये कहा कि हम सभी देशवासियों को देश के किसी भी कोने में ऐसी साजिशों के प्रति सजग रहना होगा तथा देश के जवानों के प्रति पूर्ण सम्मान प्रत्येक देशवासी के दिल में होना आवश्यक है। इस अवसर पर डाॅ. प्रगति भटनागर, श्वेता खटेड़, सोमवीर सांगवान, अभिषेक शर्मा, शेरसिंह, शिवानी, आरती, मनीषा बुगालिया, मनीषा शर्मा, प्रियंका, पूजा, निरमा, गीता, पुष्पा, वर्षा आदि अपस्थित रहे। मुख्य एनसीसी प्रभारी अजयपाल सिंह भाटी ने कार्यक्रम का संचालन किया।

Read 4010 times

Latest from