राष्ट्रीय एकता एवं एकजुटता के लिए गायन कार्यक्रम का आयोजन

यूजीसी के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम श्रृंखला में आयोजन

लाडनूँ, 1 दिसम्बर 2022। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशानुसार कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ के संरक्षण तथा मार्गदर्शन में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की श्रृंखला में पंच-प्राण थीम को आधार मानकर भारत सरकार द्वारा निर्धारित किए गए लक्ष्यों के संदर्भ में जैन विश्वभारती संस्थान मान्य विश्वविद्यालय के आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय एकता एवं एकजुटता को बढ़ाने के लिए गायन कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम में पूजा, राधिका, वृंदा तथा तनीषा ने राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत ओजस्वी गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के निदेशक तथा आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आनंदप्रकाश त्रिपाठी ने स्वरचित राष्ट्रभक्ति की कविता के माध्यम से छात्राओं में राष्ट्रभक्ति की भावना का संदेश प्रसारित किया तथा बताया कि राष्ट्र की एकजुटता तथा एकता को बनाए रखने के लिए नागरिकों में राष्ट्रप्रेम, राष्ट्रभक्ति तथा राष्ट्र के प्रति समर्पण समर्पण की भावना होनी चाहिए। जिस राष्ट्र में नागरिक अपने राष्ट्रीय प्रतीकों एवं आदर्शों का सम्मान करते हैं, वहां राष्ट्रीय राष्ट्रीय एकता की भावना बलवती होती है। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. बलबीर सिंह ने किया और अंत में सह-संयोजक अभिषेक शर्मा ने आभार ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम में प्रो. रेखा तिवाड़ी, डॉ. प्रगति भटनागर, अभिषेक चारण, श्वेता खटेड़, अभिषेक शर्मा, तनिष्का शर्मा, देशना चारण आदि उपस्थित रहे।

Read 4025 times

Latest from