एनएसएस की स्वयंसेविका खुशी जोधा का युवा संसद के लिए राज्य स्तर पर चयन

लाडनूँ, 21 फरवरी 2024। जैन विश्वभारती संस्थान में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की स्वयंसेविका खुशी जोधा का ‘युवा संसद-2024 प्रतियोगिता’ के लिए राज्य स्तर पर चयन किया गया है। प्रभारी डाॅ. बलवीर सिंह ने बताया कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए प्रदेश भर से कुल 32 प्रतिभागी चयनित किए गए हैं। सभी जिलों से 2-2 विद्यार्थियों का चयन किया जाना थी, जिनमें से नागौर जिले से चयनित दो विद्याथियों में जैन विश्वभारती संस्थान की यह छात्रा सम्मिलित है। दूसरी छात्रा कुचामन महाविद्यालय की है। गौरतलब है कि जैन विश्वभारती संस्थान की छात्रा स्मृति कुमारी ने इससे पूर्व नई दिल्ली में भारतीय संसद में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए सम्बोधित करके अपने विचारों की अभिव्यक्ति दे चुकी।

Read 1796 times

Latest from