फिट इण्डिया कार्यक्रम के तहत कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन

पीटी उषा टीम विजेता रही

लाडनूँ, 17 दिसम्बर 2022। जैन विश्वभारती संस्थान में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशानुसार कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ के संरक्षण तथा मार्गदर्शन मे ‘फिट इण्डिया’ कार्यक्रमों की श्रृंखला में शनिवार को कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। खेल सचिव डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि संस्थान के कोच दशरथ सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस कबड्डी प्रतियोगिता में पीटी उषा टीम विजेता रही। कार्यक्रम में दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के निदेशक तथा आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आनंदप्रकाश त्रिपाठी ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उनकी प्रशंसा की। इस कार्यक्रम में योग तथा जीवन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रद्युमन सिंह शेखावत, खेल समन्वयक डॉ. रविद्र सिंह राठौड़, डॉ. अमिता जैन, डॉ. सरोज राय, डॉ. प्रगति भटनागर, प्रेयस सोनी आदि उपस्थित रहे।

Read 446 times

Latest from