फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत किया छात्राओं ने योग का अभ्यास

लाडनूँ, 20 दिसम्बर 2022। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशानुसार कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ के संरक्षण तथा मार्गदर्शन मे फिट इण्डिया कार्यक्रमों की श्रृंखला में जैन विश्वभारती संस्थान के आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय में योग और प्रेक्षाध्यान अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में योग एवं जीवन विज्ञान विभाग की सहायक आचार्या डॉ. विनोद कस्वां के निर्देशन में छात्राओं ने योग एवं प्रेक्षाध्यान की विभिन्न क्रियाओं का अभ्यास किया। कार्यक्रम में सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाईन एजुकेशन के निदेशक तथा आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आन्नदप्रकाश त्रिपाठी ने अध्यक्षता करते हुए योग के महत्व को उजागर किया और योग की दिशा में विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए जैविभा संस्थान को अग्रणी बताया। कार्यक्रम का संचालन खेल सचिव डॉ. बलबीर सिंह ने किया। अन्त में कार्यक्रम संयोजक अभिषेक शर्मा ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम में समस्त छात्राओं के अतिरिक्त डॉ. प्रगति भटनागर, अभिषेक चारण, श्वेता खटेड़, प्रेयश सोनी, आदि संकाय सदस्य भी उपस्थित रहे।

Read 490 times

Latest from